How to create E-mail ID
Table of Contents
दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल USE करते हो तो आपको कई जगह पर ईमेल आईडी की जरूरत पड़ी होगी ऐसे में आपके पास आपका अपना Email ID नहीं हैं। और आपको नहीं पता की Email ID किसे बनाते है। आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं हैं और नहीं किसी दोस्त के पास जाके Email ID बनवाने की कोई जरूरत नहीं हैं क्यकि आज आज आप इस आर्टिकल को पढ़ के बुल्कुल आसान तरीको से Email ID बना सिखने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल कोई अच्छे से और पूरा पढ़िएगा क्योकि इसे पढ़ने के बात ईमेल बनाना सिख जायेगे। (How to create E-mail ID).
E-Mail क्या होती है? | How to create an E-mail ID
E-mail ID बने से पहले हम जान लेते हैं कि ईमेल ID होता क्या हैं? E-mail का फुल नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है।और Mail शब्द से आप सब अच्छी तरह से वाकिफ होंगे क्योंकि यह एक आम पब्लिक सर्विस है, जिसका उपयोग करके हम अपने पार्सल और लेटर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हैं, परंतु आज के इस डिजिटल दुनिया में अगर किसी को लेटर भेजने की जरूरत पड़ती है तो हम उसे ईमेल के द्वारा भेजते हैं क्योंकि ये बहुत सरल और आसान बस हमें इसके लिए कंप्यूटर या मोबाइल मोबाइल में इंटरनेट होनी चाहिए और जिससे हम मेल भेज रहे हैं उसका ईमेल आईडी कि जरुरत होती हैं। प्रत्येक व्यक्ति का अपना यूनिक ईमेल आईडी होता है। जैसे ही हम किसे को Email करते वैसे ही मेल चला जाता हैं। E-mail के द्वारा हम कोई भी टैक्स डॉक्यूमेंट या किसी तरह का फाइल को आसानी से भेज सकते हैं। जैसे कि कोई फोटो, वीडियो, text मैसेज आदि आसानी से भेज सकते हैं।
Email ID की जरूरत क्यों पड़ती है?
दोस्तो अगर आज के समय कि बात करे तो इंटरनेट पर अदि आप कोई फॉर्म भर रहे हैं, या किसी भी Website पर Sign-Up करते हैं वहा हमे Email ID कि जरुरत प्रति हैं। बिना Email ID के किसी भी Website पर हम अपना अकॉउंट नहीं बना सकते है। जैसे – हमें कोई सामान filpkart या Amazon कि आर्डर करना है तो सबसे पहले हमें Email ID कि जरूरत पड़ेगी, वैसे ही कि सोसल मिडिया पर भी Account बना रहे वह भी Email ID कि जरूरत होती हैं जैसे कि – फेसबुक इंस्टाग्राम आदि।
आज इंडिया में बहुत से ईमेल आईडी सर्विसेर प्रोवाइडर है जिस पर आप अपना ई-मेल बना सकते है। जैसे :-
Gmail, Yahoo Mail, iCloud, rediff mail etc..
Email ID कैसे बनाएं। | How to create Email ID in hindi
Step 1 : Click Create an Account
सबसे पहले आप दिए गए लिंक को आप किसी भी ब्राउज़र पर ओपन करें। https://gmail.com/ और Create an Account पर क्लिक करे।
अगर आपका ईमेल पहले से आपके ब्राउज़र में लॉगिन हैं तो पहले इसे लॉगआउट कर ले।

Step 2 : Enter your UserName And Create Passward
जैसे Create an Account पर क्लिक करेंगे तो आपको एक फॉर्म ओपन होगा, सबसे पहले आप अपना First name और Last Name डालो उसके बाद User name में अपना नाम डालें। जैसे कि आपका नाम Xyz है। तो आप xyz1256 रखसकते है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि, यह username हरेक user के लिए यूनिक होता है। जैसे ही आप अपना username डालते हैं और आपका username बॉक्स red कलर का हो जाये तो इसका मतलब है की – आपके द्वारा लिखा गया username पहले से किसी और के लिए बनाया जा चुका है। इसके बाद आपने username कुछ नया वर्ड या नंबर के साथ डालके try कर सकते हैं। इसके बाद आप को पॉसवर्ड और कंफर्म पासवर्ड डालें और Next बटन पर क्लिक करें

Step 3: Enter Your Mobile no. and OTP
इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले जिस पर आपको एक OTP (One Time Passward) आएगा उसे वेरिफिकेशन के लिए इस बॉक्स में डालें और Next पर क्लिक करे।


Step 4: Enter DOB and Gender
इसके बाद एक फॉर्म ओपन होग। जहां पर आप अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन डाले। Date of Birthऔर अपना Gender को सलेक्ट करे और Next पर क्लिक करें।

Step 5: Privacy and Terms
इसके बाद आपको कुछ इंफॉर्मेशन दिखाई देग। अगर आप चाहे तो इसे skip या Yes I’m In पे क्लिक करे। अब आप को ‘Privacy and Terms’ का पेज। ओपन होगा। अगर आप चाहे तो सारी शर्तें और नियम पढ़ सकते है। इसके बाद ‘I Agree’ लिखा दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

Step 6: Now Your Account Open
अब आप अपने ‘My Account’ के पेज पर आगये होंगे। जहां आपको अपना नाम दिख रहा होगा। साथ में ऊपर के दाएँ कोने एक आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। एक बॉक्स ओपन होगा वहां पर आपका नाम और ईमेल आईडी दिखाई देगा अगर आप चाहे तो आप अपना फोटो यहां से लगा सकते हैं। आपका E-mail Account ओपन हो चूका हैं अब आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके बताएं इसके अलावा आपको किसी और टॉपिक पर कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके बताएं साथ ही अगर आप हमें कोई सलाह या सुझाव देना चाहते हैं तो भी हमें बताएं। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
इन्हें भी पढ़ें
Hello! I’ve been reading your web site for
a while now and finally got the bravery to go ahead and give you a shout out from
Kingwood Tx! Just wanted to tell you keep up the excellent
job!