How Delete Instagram Account
Table of Contents
दोस्तो हम सब को पता हैं की आज Instagram कितना पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका हैं आज के समय लाखो लोग Instagram यूज करते हैं। पर कई बार ऐसा होता हैं कुछ लोग Instagram पर एक से ज्यादा अकाउंट बना लेते है। या फिर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन social मीडिया का कुछ ज्यादा ही यूज करने लगते हैं। ऐसे आप Instagram account को डिलीट करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि कैसे अपने इंस्टग्राम एकाउंट की डिलीट करें? ( How to Delete Instagram Account ) तो इस लेख हम इसके बारे पूरा अच्छे से बताने वाला हूं जिसे आप पढ़ के बहुत ही आसानी से अपना Instagram आकाउट को डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम क्या हैं?
आज के समय जीन लोगो के पास स्मार्ट फोन हैं वे सभी लगभग Instagram जरूर यूज करते हैं। Instagram बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया App बन चुकी हैं। आज के समय में सभी के फोन में Instagram का App जरूर इंस्टॉल होगा। इस एप्प के साथ जुड़ कर हम अपने दोस्तो के साथ फोटो, वीडियो ओर मैसेज एक साथ शेयर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप Instagram पर किए गए पोस्ट के privacy के कारण चिंतित है? या सोसल मीडिया से ब्रेक लेना चाहते हैं। या आप किसे भी कारण से डिलीट करना चाहते हैं- तो आप आप अपने Instagram account को- permanently या temporary अपने Instagram account को deactivate कर सकते हैं। वैसे मैं आपको बता दूं कि Instagram App एक बहुत ही पॉपुलर और सुरक्षित सोसल मीडिया एप्प हैं आप से गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? | How Delete Instagram Account
अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट( हमेशा के लिए ) के लिए या टेंपरेरी( कुछ समय के लिए ) डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करे। अगर एक बार आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के 30 दिन बाद अपने आकाउट को रिकवर नही कर सकते हैं।
Step 1: इंस्टाग्राम को Open करें
सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। आपका एकाउंट लॉगिन नहीं है तो पहले लॉगिन कर ले फिर नीचे प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर आपको ऊपर दाएं साइड में 3dot लाइन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें। जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया हैं।

Step 2: Help पर क्लिक करे

Step 3: Help Center पर क्लिक करे

Step 4:
जैसे ही आप Help Center पर क्लिक करेंगे वैसे आपको आपको कुछ इंफॉर्मेशन दिखाई देगा। जिसमें आप How do I restore content that I’ve deleted form my Instagram account? पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दिए गए पिक्चर में बताया गया है।
Step 5: Click 3dot लाइन

आपको ऊपर दाएं साइड में 3dot लाइन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें।

Step 6: click Manage your Account

Step 7: Click Delete your Account

Step 8: Delete Temporarily Or Permanently
आपके तीन ऑप्शन दिखाओ दिखाई देगा अगर आप अपना अकाउंट Temporarily डिलीट करना चाहते हैं तो पहला ऑप्शन पर क्लिक करें।अगर आप परमानेंटली डिलीट करना है तो Second ऑप्शन सेलेक्ट करें। जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया हैं।

Stem 9: And last delete Your account पर क्लिक करे।

अब आप जैस Delete Your accountअकाउंट पर क्लिक करेंगे आपका Account 30 दिन के बात Permanently डिलीट हो जायेगा। लेकिन आप 30 दिन के अंदर आप अपने अकाउंट को फिर से लॉगिन करते हैं तो आपका Instagram, Account स्टार्ट हो जायेगा। इस लिए अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं आप 30 दिन के के अंदर अपने Instagram Account को लॉगिन नहीं करे।
इन्हें भी पढ़ें
Hi
I have top news sites ,where you can promote your site,
Let me know interested in these sites:
https://www.topworldnewstoday.com/
https://www.nytimesnewstoday.com
https://www.cnnworldtoday.com
https://www.rtnewstoday.com
https://www.aljazeeranewstoday.com
Regards