How to set name caller tune
Table of Contents
दोस्तों आपको फिर से स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग पर इस ब्लॉग के माध्यम से आज मैं आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने जिओ कॉलर ट्यून से कैसे अपने नाम का कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। अगर आप जियो फोन यूजर हैं, और आप चाहते हैं कि आपका कॉलर ट्यून आपके नाम से सेट हो तो मैं इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं। अगर आप Jio Name Caller Tune के बारे में नहीं सुना है, और कैसे जिओ का नाम कॉलरटोन सेट करते हैं ( How to set name caller tune )तो मैं पहले आपको बता दूं कि Jio Name Caller Tune क्या होता है? दोस्तों जब भी कोई आपको फोन करता है तो उसे एक रिंग सुनाई देती है और अगर आप चाहते हैं तो उस रिंग की जगह अपना नाम लगा सकते है जैसे कि:- ( सुरेश को कॉल करने के लिए धन्यवाद आप लाइन पर बने रहें आपकी बात सुरेश से जल्द कराई जा रही है।) ऐसे ही आप भी अपने नाम का भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कैसे? JIO SIM में अपने नाम का जिओ ट्यून सेट करते हैं, हम अपने जिओ सिम के फ़ोन में दो तरीकों से jio Tune सेट कर सकते हैं। पहला JioSaavn App use करके और एसएमएस के द्वारा मैसेज सेंड कर के।
JioSaavn App से Name JioTune कैसे लगाये ?
Step 1: | How to set Name caller Tune in JIO
सबसे पहले आप अपना JioSaavn App ओपन कर ले, अगर आपके फोन में जिओ सावन ऐप नहीं है, तो गूगल प्ले स्टोर से पहले जिओ सावन ऐप डाउनलोड कर ले। ओपन होने के बाद ऊपर आपको JioTunes के ऑप्शन दिख जाएगी वहां आप क्लिक करें।

Step 2 :
JioTune पर क्लिक करने के बाद आपको Name JioTune के ऑप्शन देखेगी वहां पर क्लिक करें।

Step 3 :
Name JioTunes पर क्लिक करने के बाद आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा।अब वहां आप अपना नाम सर्च करें जो नाम आप अपने जिओ ट्यून में लगाना चाहते हैं।

Step 4 :
आप जैसे ही अपना नाम सर्च करोगे वैसे ही आपको अपने नाम का लिस्ट दिख जाएगा। अब अपने नाम के सामने दो बटन दिखाई देगी प्ले वाले बटन पर क्लिक करके आप अपने नाम का कॉलर ट्यून सुन सकते हैं और यहां से आप अपना हिंदी या इंग्लिश वाला ट्यून सिलेक्ट करके। सेट बटन पर क्लिक करें अब आपके नंबर पर आपके नाम का कॉलर ट्यून सेट हो जायेगा है।
Message के द्वारा JioTune कैसे सेट करें | How to Set Name Caller tune in JIO
Step 1 :
सबसे पहले अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स को Open करें। इसके बाद मैसेज बॉक्स में Album Name Tune लिखकर 56789 पर अपने जिओ सिम से send करे।
Step 2 :
जैसे ही आपका मैसेज send होगा वैसे ही जिओ की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में बहुत सारे नामों का लिस्ट दिखाई देगा
जो A Letter से होगा। अब आप अपना नाम उस लिस्ट में चेक करें, आपका नाम लिस्ट में नहीं हो तो, नीचे MORE टाइप करके फिर से Send करें।
आपको पहले A Letter से स्टार्ट होने वाले नाम दिखाई देगा। इसलिए जब तक आपका नाम ना मिले तब तक आप MORE टाइप कर मैसेज send करते रहे, जैसे ही आपका नाम लिस्ट में आये। तो अपने नाम के आगे वाला नंबर को टाइप कर Send करना है इसके बाद आपको जिओ की तरफ से एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा जिसका रिप्लाई करते हैं आपको फोन में जिओ कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा।
आप ऊपर दिए गए किसी भी तरीकों को यूज करके। आप अपने नाम का कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इनमें से जो तरीका आप को अच्छा लगे उसे Use करके अपने नाम का कॉलर ट्यून सेट करें। और हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आपको दिए गए दोनों तरीकों में से कौन सा तरीका ज्यादा पसंद आया।