कंप्यूटर में बोलकर हिंदी कैसे लिखें? | How to write Hindi in computer

दोस्तों आप सब को तो पता ही होगा इंग्लिश के मुकाबले हिंदी में टाइपिंग करना कितना मुश्किल काम है और जब भी हमें हिंदी टाइप करने की जरूरत पड़ती है तो हम सबके मन में एक ख्याल आता कि हिंदी में बोलकर टाइपिंग कैसे करें ? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में कभी भी ऐसा ख्याल नहीं आएगा। कि हम हिंदी में टाइपिंग कैसे करें ? इसलिए हम आपके लिए गूगल के एक ऐसे फीचर बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप सिर्फ हिंदी में बोलकर आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। इस फीचर  से आप सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि किसी भी भाषा में बोलकर टाइपिंग कर सकते हैं।

आप इसकी मदद से सिर्फ कंप्यूटर में नहीं मोबाइल और लैपटॉप में भी आसानी से बोल कर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखें | How to Write Hindi in computer.

दोस्तों मोबाइल में बोलकर टाइप करना बहुत ही आसान है क्योंकि मोबाइल के कीबोर्ड में ऑप्शन बाय डिफॉल्ट दिया होता हैं, लेकिन कंप्यूटर में हमें कोई ऐसा ऑप्शन आसानी से देखने को नहीं मिलता है इसलिए हम गूगल डॉग का यूज़ करके आसानी से हिंदी में बोल कर, हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं जिसकी मदद से हम सिर्फ बोलकर  हिंदी टाइप कर सकते हैं लेकिन आज हम गूगल डॉग का use कर के हिंदी टाइप करना सीखेंगे क्योंकि सब में बेस्ट और आसान है।

Step 1: किसी भी ब्राउज़र (Chrome) में Google docs (https://docs.google.com) की वेबसाइट ओपन करे।

Step 2: Open होने के बाद अगर आपकी वेबसाइट गूगल अकाउंट से लॉगइन नहीं आए तो सबसे पहले आप इसे अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन कर ले।

Step 3: Blank डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करें। इसके बाद एक Blank डॉक्यूमेंट ओपन हो जाएगा।

Step 4: इसके बाद Tool ऑप्शन पर क्लिक करें (यह ऑप्शन ऊपर मैन्युबार में दिख जाएंग)

Step 5: Tool पर जाने के बाद voice typing वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

 

Step 6: Voice typing पर क्लिक करते हैं लेफ्ट साइड में आप एक माइक का चिन्ह दिखेगा।

Step 7: mic के ऊपर आपको English की देखेगी अब उस पर क्लिक करे और अपनी भाषा हिंदी को सेटेलाइट कर ले।

Step 8: अपनी भाषा हिंदी पर क्लिक करने के बाद अब आप माइक पर क्लिक कर दें।

जैसे ही आप माइक पर क्लिक करेंगे तो mic का कलर Red हो जाएग। उसके हिंदी में जो टाइप करना है उसे बोले, आप जो बोलेंगे वह Text फॉर्मेट में टाइप होने लगेगी।

Voice Typing करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान।

अगर आप पहली बार Voice Typing का यूज कर रहे हैं, तो आपका एक्सपीरियंस खराब हो सकता हो सकता है। इसलिए टाइपिंग करते समय नीचे दिए गए इन बातों का ख्याल रखें।

  • Voice Typing करते समय एक शांत जगह का चयन करें।
  • हमेशा Mic या mic वाला ईयर फोन का उपयोग करें जिससे आपकी आवाज अच्छे से रिकॉर्ड हो।
  • वॉइस टाइपिंग करते समय अस्पष्ट शब्द का उच्चारण करें और थोड़ा धीरे धीरे बोल।
  • voice typing शुरू करने से पहले अपना इंटरनेट कनेक्शन जांच ले।

 

 

1 thought on “कंप्यूटर में बोलकर हिंदी कैसे लिखें? | How to write Hindi in computer”

Leave a Comment

Your email address will not be published.