हेलो दोस्तों आजकल, तकनीक इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि हम हर दिन नई चीजें देखते हैं, और आज हर कोई इन नई तकनीकों के बारे में जाना चाहता हैं। और आज हम ऐसे ही एक नई जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं जिसके बारे में आज हर कोई जाना चाहता हैं। हाल ही में पूरे इंटरनेट पर ChatGPT की चर्चा हो रही है, तो आखिर ये ChatGPT हैं क्या ? और ये कैसे काम करती हैं? ChatGPT एक चैट बॉट हैं जिसे OpainAi के द्वारा Develop किया गया है। यह चैट बोट आज तक का सबसे बढ़िया चैट बोट माना जा रहा हैं। और एक्सपोर्ट की मने तो ChatGPT सीधे गूगल सर्च इंजन को टक्कर दे रहा हैं और ये बहुत जल्दी लोगो बीच पॉपुआलर हो रहा हैं। तो आज हम इस आर्टिक्ल के द्वारा इन सभी पोइन्ट पर बात करे गए की कैसे ChatGpt को इस्तेमाल करें ।चैट जीपीटी के फायदे व नुकसान

ChatGpt क्या हैं ?
ChatGPT एक advance चैट बॉट हैं जिसे OpainAi के द्वारा Develop किया गया है। ChatGPT full form (Chat Generative Pretrained Transformer) होता हैं। यह एक बहुत ही advance चैट बॉट (Chat Bot) है जो यूजर के पूछे गए किसी भी सवालो का जवाब बहुत ही अच्छे से देता हैं आजकल बहुत ही ज्यादा Popular हो रहा हैं अगर आप इंटरनेट use करते हैं तो आप इस Ai का नाम जरूर सुना होगा। आप इस Ai की से किसी भी सवालो का जवाब बड़े ही आसानी से ले सकते हैं। और सभी तरह की सवाल पूछ सकते हैं जैसे आप Math के सवाल , किसी चीज पर निबंद भी लिखवा सकते है यही नहीं आप C, C++, JAVA किसी भी Programing Language का प्रोग्राम लिखवा सकते हैं। आजकल स्टूडेंट ChatGPT की हेल्प से अपना असाइनमेंट कर रहे हैं।

ChatGPT काम कैसे करता हैं ? | How chatGPT work?
chatGPT को use करना बेहद ही आसान हैं , chatGPT को ओपन करे के लिए सबसे पहले आप अपने किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे गूगल पर chatGPT openAi टाइप कर करे या आप इस दिए गए लिंक https://chat.openai.com/ को ओपन करे और इसे अपने ईमेल से signup कर ओपन करे ले। इसे उसे करना बहुत ही आसान इसका डिज़ाइन किसी मैसेंजर की लगता हैं जिसमे आप अपना सवाल टाइम कर सेंड करे और आपके सवाल का आंसर आ जायेगा । chat gpt से आप किसी भी भाषा जैसे :- इंग्लिश , हिंदी या अन्य किसी भी राष्ट्रीय भाषा सवाल पूछ सकते है और ये उसका सटीक परिणाम काम समय में प्रदान करता हैं । इस AI tool को इस तरह से बनाया गया हैं की सभी प्रकार के सालो जानकरी दे सकता हैं।